Skip to main content

स्वच्छता बंगाणी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा Cleanliness is an integral part of Bangaani culture

स्वच्छता बंगाणी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा

बिना पैर धोये नहीं सोते थे. मेज़बान द्वारा, ख़ासतौर से घर की महिला द्वारा, मेहमान के भी पैर धोये जाते थे. मेहमान के पैर धोने की परंपरा तो अब नहीं है, लेकिन पैर धोने की याद ज़रूर दिलायी जाती है.

पानी दूर हो. पानी कम हो. फिर भी हमेशा से ही बिस्तर बहुत साफ़ रखे जाते हैं.

घर की सफाई नियमित रूप से की जाती है.

हर तरह की साफ़ सफाई का ध्यान रखा जाता है.
...........................................................................
5 अप्रैल, 2020


Cleanliness is an integral part of Bangaani culture.

Nobody used to sleep without washing the  feet. Feet of guests were washed by the host, specially a woman from host family. The tradition of washing the feet of guests is no more but one is reminded to wash his/her feet.

The water was far. Water was scarce. Still the beds are kept very clean always.

Cleaning of house is done on regular basis.

Every care is taken to keep things neat and clean.
.............................................................................................
5 April, 2020

Comments

Popular posts from this blog

महासु देवता पर फ़िल्म A Film on Mahasu Devta

महासु देवता पर फिल्म महासु देवता पर एक महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट्री फ़िल्म (वृतचित्र) बनायी गयी है जिसका नाम है "द किंगडम कम्स" (The Kingdom Comes). ये फिल्म देहरादून निवासी मानवशास्त्री श्री लोकेश ओहरी ने 2017 में बनायी थी। महासु देवता के बारे  में अधिक जानने के इच्छुक लोगों को ये शोधपरक फिल्म अवश्य देखनी चाहिए। 29 मार्च, 2020, रविवार The Kingdom Comes is an important documentary film on Mahasu devta made by anthropologist Mr Lokesh Ohri who belongs to Dehradun. He made it in 2017. Those who want to know more about Mahasu devta must see this film. 29 March, 2020, Sunday

पीटर जौलर का बंगाणी भाषा में शोध Peter Zoller's Research in Bangaani Language

पीटर जौलर का बंगाणी भाषा में शोध Peter Zoller's Research in Bangaani Language अस्सी के दशक में या उसके थोड़े समय बाद जर्मनी के पेटर जौलर ने बंगाणी भाषा में कई वर्षों का शोध किया. मैंने एक समाचार पत्र में उनके हवाले से छपी खबर में पढ़ा था कि 'बंगाणी भाषा संस्कृत से भी पुरानी है'. बंगाणी भाषा में रूचि रखने वालों को उनके शोध के बारे में जानना आवश्यक है. In 1980s or the years after Peter Zoller of Germany has searched in Bangaani language for years. I remember to have read in a newspaper with the reference of Peter Zoller that 'Bangaani is older than Sanskrit language.' Those interested in Bangaani language must know about his research.